T20 IPL 2024 : लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला गया। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड में था ।
लखनऊ के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई । यह मैच लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 21 रनों से जीत लिया।
आज के मैच के हीरो रहे लखनऊ की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे मयंक यादव जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
मयंक यादव के पेस के आगे बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी परेशान दिखे । शिखर धवन समेत जानी बेस्ट्रो सभी को आज इस 21 वर्षीया युवा पेसर ने परेशान किया।
IPL 2024 की सबसे तेज गेंद आज मयंक यादव ने फेकी लगभग 155.8 KM/H की स्पीड से गेंद डाल कर इस भारतीय गेंदबाज ने सभी विदेशी गेंदबाजों का इस साल पीछे छोड़ दिया है।
मयंक यादव:-
- जन्म : Jun 17, 2002
- टीम : लखनऊ सुपरजाएंट्स
- रोल : ऑलराउंडर
- बैटिंग स्टाइल : राइट हैंडेड
- बॉलिंग स्टाइल : राईट आर्म
- राष्ट्रीयता : इंडियन
- IPL डेब्यू : 2024
- IPL Auction Price: 20 Lakhs