Lok Sabha Election 2024; 7 चरणों में चुनाव ;पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; नतीजे 4 जून को

Lok Sabha Election 2024 news:-चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की गई है। जैसे की हमे मालूम है की लोकसभा की कुल 543 सीट है जिस पे सभी पार्टियां अपना किस्मत आजमाएंगे ।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहला चरण  की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी, दूसरा चरण 26 अप्रैल , तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई, सातवां चरण 1 जून को होगा। जबकि नतीजे 4 जून को आएगा। सभी उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 4 जून के रिजल्ट के साथ होगा।वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे।
इलेक्शन कमीशन ने बताया था कि मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले 1.80 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
चुनाव आयोग ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशियो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया हैं ।
इसके साथ ही 26 विधानसभाओं में उपचुनाव होना है। जिसमें- बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, कर्नाटक तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme : News Elementor by BlazeThemes