Mahendra Cars: महिंद्र स्कॉर्पियो N जो कि एक दमदार एसयूवी हैं की कीमत 13.60 लाख से लेकर 24.54 लाख के बीच में है। यह 6 और 7-सीटर कैपेसिटी के साथ आती है। जो की अभी तक CSD के द्वारा उपलब्ध नहीं था अब में उपलब्ध हैं गाड़ी में RWD और 4WD ड्राइव टाइप भी मिलेगा। इस SUV में कंपनीकी तरफ से डीजल और पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है।
महिंद्रा के फरवरी 2024 में भारत के अंदर टोटल जितनी भी गाड़ियां बिकी है, उनकी सैलरी रिपोर्ट सामने निकल कर आ गई है। साल-दर-साल भारत में कंपनी की सेल में लगभग 40% का इजाफा देखने के लिए मिला है।
कंपनी के पिछले महीने के रिपॉर्ट के अनुसार लगभग 15,051 यूनिट स्कॉर्पियो गाड़ियों की बिक्री हुआ। स्कॉर्पियो N जो 7-सीटर में है 4WD और RWD दोनो ऑप्शन में है टोयोटा फॉर्च्यूनर का बेहतर विकल्प है। इसके नए लुक में आने के बाद फॉर्च्यूनर का विकल्प लोगों को दिखने लगा है। अब डिफेंस वालो के लिए सुनहरा अवसर है CSD में आने के बाद।इसका Z6 और Z8 वर्जन MT और AT दोनो सीएसडी कैंटीन में उपलब्ध है!