Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के CM केजरीवाल की ED रिमांड 01 अप्रैल तक हो गई है।
आज ED रिमांड का अंतिम दिन था. ईडी की टीम उन्हें लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंची दोनों ओर की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फिर 4 दिन की रिमांड बढ़ा दी है।
ED के ओर से ASG एसवी राजू और जोएब हसन ने अपना पक्ष रखा तथा केजरीवाल के तरफ से एडवोकेट रमेश गुप्ता के दलीलें दी।
ASG एसवी राजू ने सुनवाई के दौरान कहा कि केजरीवाल सवालों का सही से जवाब नहीं दे रहे है। जो डिजिटल डिवाइस उनके घर से मिला है उसका पासवर्ड नही बता रहे है इस मामले में पूछ्ताछ चल रही है ।
ASG ने कहा कि इस मामले से जुड़े कुछ लोगों को गोवा से बुलाया गया है उन्हे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने बैठाकर पूछ्ताछ की जानी है।
वही अरविंद केजरीवाल ने अपने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि यह केस दो साल पहले से चल रहा है । अगस्त 2022 में सीबीआई का केस फाइल हुआ था और FIR ECIR हुआ था। मुझे किसी अदालत ने दोषी करार नहीं किया है । ED की मनसा मुझे गिरफ्तार करने की थी मेरे खिलाफ सिर्फ चार लोगों ने बयान दिया है और ED के पास ऐसे कितने दस्तावेज़ है जो मुझे निर्दोष साबित कर सकते है।
इस पे कोर्ट ने कहा कि आप अपना बयान लिखित में क्यों नही दे रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा में बोलना चाहता हूं। ED के पास 25000 पन्नो की रिपोर्ट तैयार कि है क्या एक बयान मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी है। मैं हर तरह की समस्याओं से निपटने को तैयार हूं।केजरीवाल ने कहा कि ED हमारी पार्टी AAP की छवि एक भ्रष्ट पार्टी के तौर पे साबित करना चाहती है।
दोनों ओर से चल रही तमाम दलीलों को सुनते के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED की रिमांड को 01 अप्रैल तक बढ़ा दी है।