T20 World Cup 2024: कोहली की टीम में जगह पक्की! विराट के बिना टीम लेने को तैयार नही रोहित शर्मा, BCCI और Team Selector से नाराज ” हिटमैन ” !

T20 World Cup 2024 News Virat :
भारतीय टीम के स्टार बल्लेवाज विराट कोहली किंग कोहली भारत के अनुभवी प्लेयर में से एक हैं.
भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ था. वर्ल्ड कप में किंग कोहली Player of the Turnament भी रहे।
विराट को लेके अटकलें आ रही है की उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में जगह नहीं मिलेगी.आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर होने की खबरों ने फैंस को टेंशन दे दी थी।
लेकिन, हाल ही में आ रही एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप में भाग लेंगे। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कीर्ति आज़ाद ने यह स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा किंग कोहली को लेके स्पष्ट है कि विराट टी20 विश्व कप 2024 में भाग लेंगे। वहीं इस पर जल्द ही आधिकारिक पुष्टि होने की उम्मीद है। BCCI और टीम सेलेक्टर हिटमैन की बात को गंभीरता से लेंगे। विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा का आश्वासन सराहनीय है। इस घोषणा से कोहली के विशाल फैन वर्ग में बेहद खुशी है। इस मामले पर रोहित शर्मा के रुख की फैंस भी बहुत सराहना की हैं।

 यदि आंकड़ों की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली का नाम पहले नंबर पर है, उन्होंने टूर्नामेंट के 27 मुकाबलों में 1141 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 14 अर्धशतक भी ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Proudly powered by WordPress | Theme : News Elementor by BlazeThemes